हर साल पौष पूर्णिमा के बाद माघ मास आरंभ हो जाता है। हिंदू धर्म में इस मास का विशेष महत्व है। इस मास में सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। इसके साथ ही स्नान दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के साथ माघ स्नान आरंभ हो जाते हैं जो महाशिवरात्रि के साथ समाप्त होते हैं। इन दिनों में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाते हैं। जानिए माघ स्नान का सही तरीका
Magh month starts after Paush Purnima every year. This month has special significance in Hinduism. There is a law to worship Sun God and Lord Vishnu in this month. Along with this, auspicious results are obtained by donating bath. On the other hand, in Prayagraj, Magh Snan starts with Paush Purnima and ends with Mahashivratri. In these days devotees take a holy dip in the Sangam. Know the right way of Magh Snan
#MaghMela2023 #MaghMelaSnan